नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जसवंत है और ये ब्लॉग मैंने बनाया है | मैं इस ब्लॉग पर रोज़ आपके लिए भूत - प्रेतों पर और अदृश्य शक्तियों पर कोई न कोई नया लेख़ लिखता रहता हूँ | मैं यहाँ पर सबको एक वैज्ञानिक तरीक़े से समझने की क़ोशिश करता हूँ कि रूह, भूत - प्रेत, डाकिनी, परी, जिन्न और कई प्रकार के मृत जीव होते हैं जो हमारे बीच में ही विचरते हैं | अगर किसी को मेरे किसी भी लेख़ या पारलौकिक क्रिया से कोई शिक़ायत है तो वह मुझे सम्पर्क पेज के ज़रिये या फ़िर हमारी मेल पर सम्पर्क कर सकता है |
ईमेल: - panoract.blog@gmail.com
0 टिप्पणियाँ